विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर में अलग अलग स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर, पौधरोपण।

दुद्धी – सोनभद्र ⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी,सोनभद्र- विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर में अलग अलग स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर, पौधरोपण एवं उसके संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। मिशन लाईफ के अंतर्गत वन विभाग, नगर पंचायत सहित शैक्षणिक संस्थाओं में पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी आयोजित कर, जन जीवन में पेड़ पौधों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।
नगर पंचायत दुद्धी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि हम सुधरेंगे,युग सुधरेगा के पैटर्न पर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी आगे आना होगा। हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे रोपित कर, उसे बचाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने व्यर्थ में पानी के नुकसान और प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने की भी लोगों से अपील की। पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। हमने अपने कार्यकाल में बड़े भाई चेयरमैन श्री मोहन के प्रेरणा से नगर में सैकड़ो पौधरोपण कराये और अधिकांश को बचाने में सफल भी रहे। लेकिन कुछ गैर जिम्मेदार और नासमझ लोग दातुन के लिए बहुमूल्य पौधे को तोड़ देते हैं। हमसब को चेतना होगा, तभी बेहतर भविष्य का सपना साकार होगा।
भाजपा नेता रामेश्वर राय ने कहा कि हम सब की सांसे हो रही हैं कम, आईये मिलजुल कर पेंड़ लगाये हम। उन्होंने सभी से पेड़ लगाने और बचाने की अपील की। अंत में चेयरमैन ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और शिवाजी तालाब पर वट वृक्ष एवं नगर पंचायत कार्यालय में आंवला का पौध लगाकर, लोगों को प्रेरित किया। संचालन सभासद प्रेमनारायण सिंह मोनू ने किया।
इस मौके पर भाजपा जिलामंत्री दिलीप पांडेय, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू,संजय जायसवाल, चक्रसुदर्शन जायसवाल, सभासद धीरज जायसवाल, शाहनवाज,राकेश आजाद,आमेश अग्रहरि, निरंजन कुमार, शाहिद, मोहित, अंका, लिपिक आलोक कुमार समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।