सोनभद्र : STF, NCB लखनऊ व पिपरी पुलिस ने ट्रक समेत 320 किलो गांजा पकड़ा।

- NCB लखनऊ/STF लखनऊ व पिपरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 01 अदद ट्रक से 320 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये) बरामद।
सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अनवरत ताबड़तोड़ कार्यवाही की कड़ी में मारक आसूचना संजाल से, दिनांक 18.08.2023 को प्राप्त मुखबिरी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए UP NCB/ UP STF व थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुर्धवा तिराहा के पास से समय 03.20 बजे 01 अदद बल्कर ट्रक संख्या CG 04 ND 2771 के केबिन में कुल 160 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 2 किलोग्राम, कुल 320 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये ) के साथ 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 18/2023 धारा 8/20/25/29/60/63 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर चालक अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं यह अवैध गांजा छत्तीसगढ़ के पत्थरगढ़ से वाराणसी को लेकर जा रहा था ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1) शर्मानन्द पटेल पुत्र स्व रामजनम पटेल, निवासी बस्तियां, थाना चैनपुर, जनपद मोतीहारी (बिहार) उम्र लगभग 26 वर्ष ।
(2) अर्जुनराम पुत्र भिखारी राम, निवासी बनिया छापर, थाना खुचाय खुर्द, जनपद गोपालगंज (बिहार) उम्र लगभग 50 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
- 320 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये)
- एक अदद ट्रक संख्या- CG 04 ND 2771 (अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये) ।
- 02 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-
(1) प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार कुमार सिंह मय पुलिस टीम, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
(2) श्री रवि प्रकाश मय NCB टीम, लखनऊ ।
(3) उ0नि0 श्री वीरेन्द्र यादव मय STF टीम, लखनऊ ।