संपादकीय : पत्रकार जगत नारायण विश्वकर्मा के ऑपरेशन हेतु आपका एक छोटा सहयोग संजीवनी का कार्य करेगा।

- हिंदुस्तान अखबार के प्रतिष्ठित पत्रकार जगत नारायण विश्वकर्मा कैंसर की प्राथमिक अवस्था में है, ऑपरेशन हेतु आपकी एक छोटी मदद किसी की जीवन बचा सकती है।
संपादकीय : आशीष गुप्ता/ सोन प्रभात
- हिंदुस्तान अखबार के प्रतिष्ठित पत्रकार जगत नारायण विश्वकर्मा कैंसर की प्राथमिक अवस्था में है, बी एच यू में 19 जनवरी 2023 को उनका ऑपरेशन होना है, आपकी एक छोटी मदद किसी की जीवन बचा सकती है।
- अपडेट : आप सब के प्रेम और सहयोग से ऑपरेशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
यह तस्वीर वरिष्ठ पत्रकार जगत नारायण विश्वकर्मा का है, जो हिंदुस्तान दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता हैं। शायद आप इन्हें जानते भी होंगे। सोनभद्र के प्राकृतिक संरक्षण के हितार्थ व प्रदूषण के खिलाफ विगत डेढ़ दशकों से बड़े ही मुखर स्वर से जंग लड़ते आ रहें हैं। चाहे यहाँ के जनजातियों की हित की बात रही हो या यहाँ के लोगों की मूलभूत समस्याओं जैसे शिक्षा, चिकित्सा , पानी , बिजली व सड़क की बात रही हो आपने सभी खबरों को बड़े ही प्रमुखता से प्रकाशित कराने का कार्य किया। आप दूषित फ्लोराइड युक्त, मरकरी युक्त पेयजल समस्या की लड़ाई लड़ते-लड़ते स्वयं फ्लोरोसिस से ग्रसित हो गये फिर भी हिम्मत नहीं हारे अपना जंग जारी रखा।
कैंसर के प्राथमिक अवस्था में,ऑपरेशन के बाद हो सकता है जीवन सुरक्षित, आपकी एक छोटी मदद संजीवनी का कार्य करेगी।
माँ हिंदी के प्रति अगाध प्रेम व समर्पण की भावना रखने वाले इस लाल के ऊपर एक विशाल संकट आन पड़ा है। जाँच के दौरान बीएचयू के चिकित्सकों से पता चला कि इनके किडनी में गाँठ है जो अब घाव का रूप ले लिया है। जो कैंसर के प्रारंभिक अवस्था की शुरुआत है चिकित्सकों ने सलाह दिया कि इसका जल्द से जल्द ऑपरेशन करके ही नियंत्रण किया जा सकता है।
आरंभ से ही जीवन समाज सेवा और पत्रकारिता को दिया, आर्थिक स्थिति नहीं है बेहतर।
इनकी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं कि ऑपरेशन के खर्च को वहन कर सकें। चिकित्सकों द्वारा 19 जनवरी 2023 को ऑपरेशन की तिथि निर्धारित की गयी है। म्योरपुर के स्थानीय कवि यथार्थ विष्णु ने सहयोग की पहल २१०० रु देकरशुरुआत की है। आप से भी निवदेन है कि जितना सम्भव हो सके उतना मदद करें। मदद कोई छोटी या बड़ी नहीं होती, मदद बस मदद होती है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पत्रकार जगत नारायण विश्वकर्मा का ऑपरेशन सफ़ल हो। आप जल्द से जल्द स्वस्थ होकर फिर से अपने मुहिम में लग जाएं। अभी हम सबको आपकी बहुत आवश्यकता है।
खाता विवरण नीचे दिया गया है, मानवता के नाम पर सहयोग जरूर करें।
रोगी का नाम – जगत नारायण विश्वकर्मा
गूगल पे – 8318377839
UPI Code- pv7911643@oksbi
पुत्री का नाम – प्रिया विश्वकर्मा
Name of A/c. – Jagat Narayan Vishwkarma
Name of Bank – State Bank of India
Name of Branch – Govindpur (UP)
A/c No. – 11721108233
CIF no.- 81412095357
IFSC – SBIN0007091