मृतक के फर्जी पत्नी के नाम राजस्व अधिकारियों ने किया भूमि का पट्टा आवंटित।
- सीजेएम के आदेश पर अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय तहसील के राजस्व विभाग के लेखपाल के मिली भगत से राजस्व अधिकारियों ने मृतक व्यक्ति के फर्जी पत्नी के नाम से करीब दो बीघा जमीन को एक महिला के नाम पटटा आवंटित कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गलत तरीके से नाम महिला का फर्ज दर्ज होने से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। यह मामला कई वर्ष पहले का बताया गया है। वादी इस मामले में प्रेमचंद यादव ने 156, 3 के तहत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र वाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगाया ।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र ने सारे मूल पत्रावली का अवलोकन करने के बाद लेखपाल राजस्व निरीक्षक सहित राजस्व अधिकारियों व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मुकदमा वादी प्रेमचंद यादव ने बताया कि कागजात में हेरा फेरी करके देवनारायण मृतक व उसकी फर्जी पत्नी के नाम से गलत तरीके से भूमि का पट्टा आवंटित कर दिया गया। जबकि देवनारायण की मृत्यु 23 ।12 ।2014 को हो गया था और वह शादी भी नहीं किया था तो पत्नी कहां से आई। लेखपाल द्वारा पत्नी बनाकर उसके नाम से भूमि आवंटित कर दिया। वादी प्रेमचंद यादव ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया था। न्यायालय ने सारे पत्रावली का अवलोकन करने के बाद संबंधित थाना को एफ आईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है।