चंद्रयान ३ के सफल लैंडिंग के लिए मांगी जा रही दुआएं।

बैढन, सिंगरौली/ सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
मिशन चंद्र यान तीन पर सारे विश्व की नजर लगी हुई है, हमारे वैज्ञानिक रात दिन कठिन परिश्रम करके कल दिनांक 23 अगस्त को इसके सफलता को अंजाम देंगे, समूचे राष्ट्र में खुशी का माहौल है !!हर भारतवासी इस के सफलता के लिए ईश्वर से दुआएं मांग रहा है, यह सफल अभियान हमारे राष्ट्र को विश्व में एक गरिमा मयी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है!! अन्य स्थानों की भांति हमारे जिले सिंगरौली में भी विभिन्न पूजा स्थलों पर ईश्वर से सफलता हेतु प्रार्थना की जा रही है!!

आज बैढन स्थित बड़े हनुमान जी के मंदिर पर भी भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा तथा संकट मोचक से मिशन चंद्र यान तीन के सफलता के लिए सामूहिक रूप से सफलता हेतु प्रार्थना की!! इस अवसर पर व्यापारी बंधु राजाराम केशरी, विजय नारायण सिंह, संजीव अग्रवाल, रामदुलारे सोनी, पारस नाथ वर्मा, संतोष गोयल, सुरेंद्र नोटवानी, अर्जुन गुप्ता, अनिल सोनी, मनोज गोयल, नीरज कारीवाल, संजय केशरी सहित अनेक भक्त गण उपस्थित रहे!!