मुख्य समाचार
कनहर डैम में नहाने गई बालिका की डूबने से मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुगवामान गांव में नहाने के दौरान एक 9 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी ,सूचना पर मौके पर पहुँची अमवार चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी ने बताया कि 9 वर्षीय पूजा कुमारी पुत्री राम रतन यादव निवासी सुगवामन थाना दुद्धी सुगवामान में बकरी चरा रही थी कि बकरी चराते समय कनहर डैम के किनारे स्नान करने लगी स्थान करते समय समय करीब दोपहर 1 बजे कनहर डैम में डूबने से मौत हो गई | मौके पर पहुँची पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की |