दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में आठ घायल सात रेफर

मौके पर म्योरपुर पुलिस पहुंच घायलों को सीएससी भेजा
म्योरपुर/पंकज सिंह

मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग पर पटेरिटोला के पास बुधवार शाम को दो मोटरसाइकिलों के आमने सामने टक्कर में आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी मौके पर चीख-पुकार सुन ग्रामीणों ने म्योरपुर पुलिस को फोन किया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से म्योरपुर सीएससी भर्ती कराया जहां उपस्थित अधीक्षक डॉ राजन सिंह द्वारा तत्काल घायलों का इलाज किया गया स्थिति गंभीर देख

डाक्टरों द्वारा तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया इलाज कर रहे अधीक्षक डाक्टर राजन सिंह ने बताया कि संतोष पुत्र राम लखन 27,
फूल मति पत्नी राम लखन 45,
राम लखन पुत्र स्व कंचन 50,अनमोल सिंह पुत्र राम लखन 7 वर्ष,नन्दनी पुत्री संतोष 3 वर्ष बकरिहवा ग्राम अंजानी व कमलेश पुत्र राम केश निवासी बांसी व 1 महिला का नाम अज्ञात,1 बच्चे का नाम अज्ञात इलाज कर रहे अधीक्षक राजन सिंह ने बताया कि संतोष को छोड़ सातो लोगो के रेफर कर दिया गया है
म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना का कारण बनी दोनों मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है।