बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं के हुजूम नें मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा।

- कल होगा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश व डी जी पी उत्तर प्रदेश आदि का पुतला दहन।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र हापुड़ जिले में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज से आक्रोषित अधिवक्ताओं का हुजूम बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए मुंसिफ कोर्ट परिसर से दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट व सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील परिसर दुद्धी नाराबाजी करते हुए पहुंचे।

ततपश्चात् दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, सिविल बार एसोसिएशन सत्यनारायण यादव एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट, दुद्धी बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट आदि वक्ताओं द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक हापुड़ में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज को लेकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई व पुलिस अधीक्षक हापुड़ , डी एम का स्थानांतरण, उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं पर सभी फर्जी मुकदमे वापस करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने व हापुड़ लाठी चार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा प्रदान करने आदि को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन उपरांत मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र तहसीलदार दुद्धी को सौपा l बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में कल मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का कचहरी परिसर में पुतला दहन करेंगे l इस प्रकार बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान तीन दिनों तक न्यायिक कार्य से कलमबंद हड़ताल पर अधिवक्तागण रहेंगे l प्रदर्शन के दौरान आनंद कुमार गुप्ता एडवोकेट, रामेश्वर राव एडवोकेट, अरुणोदय जौहरी एडवोकेट, हरनाम सिंह एडवोकेट, बलवंत सिंह एडवोकेट, प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट, आशीष कुमार गुप्ता, राकेश कुमार,मुरलीधर अग्रहरी महेन्द्र जायसवाल,आदर्श कुमार, रेनू गुप्ता आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहें संचालन दुद्धी बार एसोसिएशन सचिव दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया l