राहत – फुलवार में कई दिनों से फूका ट्रांसफार्मर समाचार प्रकाशन पर 24 घंटे में बदल गया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी तहसील के विंढमगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार में ट्रांसफार्मर कई दिनों से फूके जाने के कारण बिजली, पानी के लिए हाहाकार ग्रामीणों में मचा था। समाचार प्रकाशन के बाद 24 घंटे के अंदर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं आदि के पहल पर विद्युत विभाग ने त्वरित फुलवार गांव में नई ट्रांसफार्मर लगवाने में महत्वपूर्ण सराहनी कार्य किया जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा जा रहा l ज्ञात करना है कि कई दिनों से ट्रांसफार्मर फूके जाने के कारण भीषण गर्मी में जहां आम जनमानस बेहाल था वही पानी को लेकर भी त्राहि त्राहि मची थी।

बिजली पानी के लिए हाहाकार के बीच मीडिया की पड़ताल में 24 घंटे के अंदर विद्युत विभाग ने पुराने ट्रांसफार्मर को बदलकर नए ट्रांसफार्मर लगा दिया।अब ट्रांसफार्मर चार्जिंग के उपरांत रोशनी से जगमग फुलवार गाँव होगा। इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कालीन श्रीवास्तव, मीकू श्रीवास्तव,मंटी श्रीवास्तव,और डीलर मनिलाल श्रीवास्तव आदि स्थानिक ग्रामीणो नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और शासन के पहल पर विद्युत विभाग के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है।