कई जगह जर्जर तार टूट कर गिरे चार दिन से बिजली आपूर्ति बदहाल।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर(विनोद गुप्त) नधिरा के बकरिहवा फीडर की बिजली अब भगवान भरोसे चल रही है नियमित आपूर्ति में सड़ियल उपकरण मुसीबत बना हुआ है तो विभागीय लापरवाही का जनता दंश झेल रही है।सोमवार की रात से बिजली आपूर्ति बदहाल चल रही है घण्टा दो घण्टा के लिए कभी दर्शन जरूर होता है लेकिन इसी बीच तार टूट कर गिरने से दो दो दिन बिजली आपूर्ति बंद पड़ी रह रही है। बिजली के अभाव में 27 गाँवो के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे है तो बच्चों की पढ़ाई में बिजली बाधा बनी हुई है।
बताया जाता है कि मंगलवार को जरहा में तार टूट गया था बुधवार की रात 11 केवीए फाल्ट में चली गयी इसके बाद बिजली बन्द होते ही नेमना के धौरहवा टोले में फिर तार टूट कर बिखर गया तब से आपूर्ति बंद पड़ी है। ग्रामीण जेई को फोन कर तार टूटने की शिकायत करना चाहे लेकिन नीद में मस्त जेई फोन उठाना मुनाशिब नही समझे।गुरुवार को सुबह भी लोग जेई को फोन लगते रहे लेकिन लापरवाह जेई को दुर्बयवस्था से कोई लेना देना नही और फिर फोन नही उठा।बताया जाता है कि बिजली विभाग के लाइनमैन जेई की लापरवाही के कारण शिथिल पड़े हैं किसी को जर्जर उपकरण या आपूर्ति बंद होने से कोई लेना देना नही है ब्यवस्था मिलेगी तो फाल्ट ठीक होगा वरना बिजली आपूर्ति बन्द रहेगी।
जनचर्चा पर गौरकरे तो जेई की मिली भगत से क्षेत्र में चल रहे अबैध कनेक्शन और ओवरलोड के कारण बकरिहवा फीडर बराबर फाल्ट में है और जेई अपने निजी स्वार्थ के कारण ओवरलोड बन्द करने के पक्ष में नही है जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। बकरिहवा फीडर की आपूर्ति कब शुरू होगी कोई बताने वाला नही है।ग्रामीण राहुल सिंह, राजकुमार, जगत,सीताराम,विकास, मनीष, सत्यनारायण, बसन्तु, जयराम, सुनील सहित अनेक लोगों ने एक्सीयन पीपरी से माँग किया है कि जनहित में तत्काल नधिरा उपकेंद्र पर एक जेई की नियुक्ति की जाय।