सोनभद्र : रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात किशोर का शव।

सोनभद्र न्यूज डेस्क / सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र। सदर कोतवाली रावर्ट्सगंज के हिंदूवारी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर रात के समय ट्रेन की चपेट के आने से एक किशोर की मौत हो गई। जिसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान है, जानकारी होने पर पहुंचे सदर कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें:
Crime News Sonbhadra-नग्न अवस्था में बंद सूटकेस में मिली युवती की लाश।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत हिंदूवारी पुल के समीप रात्रि में 11से 12 बजे के करीब रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात किशोर जिसकी उम्र लगभग 15 से 16 वर्ष है मृत अवस्था में मिला है । उक्त आशय की जानकारी हिंदूवारी चौकी इंचार्ज जितेंद्र बहादुर ने देते हुए बताया कि किशोर के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान है पूरा चेहरा कटा है उंगलियां भी कटी है किशोर शर्ट और जींस पैंट पहना है, बेल्ट लगाया है, सैंडल पहना था। अभी पहचान नहीं हो पाई है किशोर ट्रेन के चपेट में कैसे आ गया अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए जिला अस्पताल मर्चरी हाउस में रख दिया गया है।