किसान सेवाकेंद्र पर बेतरतीब खड़े हाइवा दुर्घटना को दे रहे दावत।
बीजपुर – सोनभद्र / विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान सेवाकेंद्र नकटू में बेतरतीब खड़े राख लोड और खाली हाइवा दुर्घटना को बराबर देरहे है।बताते चले कि इसी किसान सेवाकेंद्र के सामने नेमना निवासी एक ब्यक्ति की बाइक सहित ट्रक में पीछे से घुस जाने के कारण दो साल पहले दर्दनाक मौत हो गयी थी। इसके अलावा किसान सेवाकेंद्र के मैनेजर की सड़क को पैदल पार करते समय बाइक से भिड़ंत में एक पैर एक साल पहले टूट गया था गनीमत थी कि जान बच गयी थी। इतना ही नही राख ढोने वाले हाइवा की यहाँ सड़क पर भरमार हो गयी है। हाइवा चालकों को ब्रेकर तक नही दिखाई देता और एनटीपीसी रिहन्द राखी बंधे से राख लोड हाइवा हवा में फर्राटा भर रहे हैं जिसके कारण एनटीपीसी स्वागत गेट से बकरिहवा तक 25 किलोमीटर की सड़क अब पूर्ण रूप से गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है जिसके कारण रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग दुर्घटना जोन बनता जा रहा है।
केवल बेतरतीब वाहनों की वजह से बीजपुर बैढन मोड़ से किसान सेवाकेंद्र तक तीन साल में एक दर्जन लोगों सहित कई पशुओं की ट्रक हाइवा से भिड़ंत में जान जा चुकी है।बड़े वाहनों के कारण सड़क पर आयेदिन जाम के झाम से लोग अलग से जूझते हैं। इलाके के तमाम सम्भ्रांत लोगों सहित ग्राम प्रधानों ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से स्वतः संज्ञान लेकर इन वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है।