gtag('config', 'UA-178504858-1'); प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शंकर शाह व रघुनाथ शाह का 168 वां बलिदान दिवस आदिवासियों ने धूमधाम से मनाया आदिवासी जिला की भरी हुंकार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शंकर शाह व रघुनाथ शाह का 168 वां बलिदान दिवस आदिवासियों ने धूमधाम से मनाया आदिवासी जिला की भरी हुंकार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत सोमवार की देर रात्रि को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शंकर शाह व रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से आदिवासी परंपरा अनुसार मनाया गया l सर्वप्रथम बावनगढ़ संतावन परगना के आदिवासी देवी देवताओं का आह्वान कर प्रकृति के उपासक आदिवासियों द्वारा प्रतिमा पर पुष्प धूप अर्पित किया गया l तत्पश्चात कुपार लिंगो बड़ादेव का ग्राम पंचायत मझौली दुद्धी के मड़ेला महुआ रानी दुर्गावती चौक पर स्थापित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता झारोकला पूर्व प्रधान रामवृक्ष नें किया l बलिदान दिवस समारोह में रात्रि संस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने आदिवासी बाल कलाकारों द्वारा कर्म,शैला, डोमकच आदि कार्यक्रमों ने पूरे महफिल में मानो समा बांध दिया l कार्यक्रम में आगंतुक अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामदुलारे सिंह गोंड व पूर्व विधायक विजय सिंह गोड़, ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गौड़ की उपस्थिति में प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर दुद्धी के मैनेजिंग डायरेक्टर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति नें अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी परंपरा व प्रकृति के संवाहक का सर्वांगीण उत्थान आदिवासी जिला बनाए जाने का प्रस्ताव अपने उद्बोधन में रखा जिस पर मानर की थाप पर हजारों की संख्या में उपस्थित आदिवासियों ने ओमकार भरते हुए जोरदार समर्थन किया l वक्ता संजय कुमार गोंड वरिष्ठ समाजसेवी जिनकी विशेष सहयोग से पारी उपार लिंगो बड़ा देव का प्रतिमा स्थापित आदिवासी परंपरा अनुसार धूमधाम से कराया गया l जो आदिवासी समाज के लिए बड़े ही गर्व की बात है l जिस पर आदिवासियों में उत्साह देखा गया।

क्रय विक्रय समिति पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय नें आदिवासियों का साम्राज्य से लेकर आदिवासी शिक्षा की जोरदार वकालत किया l अतिथियों का आतिथ्य सत्कार कर्मा के नृत्य पर अभिनंदन उपरांत आगंतुक मेहमानों का अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया lकार्यक्रम का संयोजन रामसूरत नेटी, गोंडवाना के राष्ट्रीय सचिव अशरफी सिंह,गोंडवानाअखिल भारतीय आदिवासी महासंघ के जिला अध्यक्ष फौजदार सिंह परस्ते, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच महामंत्री जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, रानी दुर्गावती समिति के पदाधिकारी गण सहित फौजदार सिंह परस्ते जिला अध्यक्ष आदिवासी रामवृक्ष गौंड, डॉक्टर दीपक मिश्रा,देव शाह, विष्णु एडवोकेट राम नारायण रामकेश सुषमा सिंह जिला पंचायत सदस्य सहित हजारों की संख्या में आदिवासी महिला पुरुष बच्चे सम्मलित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close