बारावफात के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त – सोन प्रभात
बीजपुर। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को बारावफात के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक श्री मिश्रा ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से बारावफात में निकलने वाले जुलूस की जानकारी ली और बताया कि पूर्व की भांति बीजपुर जरहा के राजो और खम्हरिया में जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में शामिल सभी लोगो से त्यौहार के मद्देनजर आने वाली समस्याओं की जानकारी ली और कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल में बारावफात का त्यौहार मनाए अगर कोई भी ब्यक्ति अशांति फैलाने की कोशिश करेगा उसे कत्तई बक्शा नही जाएगा।
बीजपुर मस्जिद के सदर हाजी खलील ने बताया कि जुलूस डॉ० ए पी जे अब्दुल कलाम मुहल्ले से निकल कर बीजपुर थाने होते हुए एनटीपीसी स्वागत द्वार उसके बाद वहाँ से शांतिनगर मस्जिद तक जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सिरसोती विजय सिंह गोड़, प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता,नेमना प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम गुर्जर,
डोडहर के पी पाल,नेसार खान,मीर हसन सलीम खान,मोहम्मद मुमताज अली,अलाउद्दीन मास्टर,नसीम,नईम अंसारी,हाजी उस्मान शामिल रहे।