gtag('config', 'UA-178504858-1'); डाला में मानक के विपरीत वन रहे कवर्ड नाली को लेकर सभासदों में रोष। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

डाला में मानक के विपरीत वन रहे कवर्ड नाली को लेकर सभासदों में रोष।

  • गुणवत्ता विहीन कार्य पर भड़के डाला के सभासद।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र। सभासदों ने नगर पंचायत- डाला बाजार के वार्ड नंबर 4 में निर्माण हो रहे कवर्ड नाली के मानक को लेकर सवाल उठाया है। इन दिनों मानक के बिपरीत नाली बनाने को लेकर चर्चा विषय बना हुआ है। ऐसे में सभासदों ने जाम कर विरोध किया।


नगर में विकास को लेकर तरह-तरह के चर्चा सुर्खियों में है। वही नगर पंचायत द्वारा अनेको योजना चलाकर नगर के हर वार्ड में विकास का कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन जिन मांगों को लेकर सभासद अडिग है उस पर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे। जहां ठेकेदार एवं संबंधित लोगों की बल्ले बल्ले है वहीं कुछ ऐसे भी जगह जहां पर नगर पंचायत अध्यक्षा व सभासदों के बीच तनातनी बना हुआ है। जिसके वजह से ठेकेदार मनमानी तरीके से कार्य करते हुए घटिया सामग्री एवं मानक के विपरीत कार्य करने में कोई परहेज नहीं कर रहा है।

Video News : 

अब बात करते हैं कि डाला चढ़ाई पेट्रोल टंकी से नाला तक बन रहे कबर्ड नाली का निर्माण आवश्यकता से अधिक गहरा होने के कारण नगर वासियों और सभसदों ने जाम कर बवाल काटा। जिसको लेकर सभासद बिशाल गुप्ता, बलवीर चंद्र वंशी, राजेश सिंह पटेल, अंशू पटेल, सुरेश कुमार, महावीर, नितेश कुमार, अवनीश पांडेय,संतोष कुशवाहा आदि सभासदों द्वारा विरोध करते हुए कार्य को रोकवा दिया गया ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close