ग्रामीणों में नाराजगी, विभिन्न मांगों को लेकर जताया विरोध।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र -चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा रेलवे स्टेशन के पास में स्थित एक नीजी कंपनी के गेट के बाहर दर्जनों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध जताया।ग्रामीणों का कथित आरोप है कि कंपनी द्वारा जमीन लेने के पहले यह बताया गया था कि जमीन लेने के बाद स्थानीय लोगों को योग्यता अनुसार रोजगार दिया जायेगा तथा जिसकी जितनी जमीन है उसे उसका उतना हक भी मिलेगा है लेकिन वादे के मुताबिक काम नहीं हो रहा हैं इसलिए नापी करवाकर अपना कार्य करने के बात कही गई।

बताते चलें कि महिलाएं और ग्रामीण नीजी कंपनी के गेट के पास घंटों शांति पूर्वक बैठे रहें। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डाला चौकी प्रभारी वृजेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीण को समझाया तथा सम्बंधित अधिकारियों से बात करके ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता करवाया जिसमें रोजगार आदि विषयों पर चर्चा हुई तथा जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मांगों पर विचार करने की बात कही गई।

इस मौके पर मनोज यादव,शिव प्रसाद,मंगला प्रसाद,पंकज,राज कुमार,शिव कुमार, रविन्द्र जयसवाल, रितेश आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।