दुद्धी- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने खायी कीटनाशक दवा, मौत।

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामनगर कस्बा निवासिनी एक किशोरी ने रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खां ली। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनगर निवासिनी 13 वर्षीय पलक उर्फ रिया पुत्री लालकेश्वर रविवार की दोपहर में बाजार से कीटनाशक खरीद कर अपने घर ले गयी औ उसका सेवन कर लिया। कीटनाशक खाने के बाद पलक उर्फ रिया की तबियत खराब हो गई। यह देख परिवार वाले उसे तत्काल इलाज के लिए दुद्धी सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिए। इलाज से दौरान उसकी मध्य रात्रि में अस्पताल मौत हो गई। चिकित्सक के मेमो पर मौके पर पहुंचे कोतवाली के एसआई ओमप्रकाश ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होने बताया कि किशोरी के पिता किसी बीज कंपनी में काम करते है। किशोरी के पिता ने दूसरी शादी की है। वह सौतेली मां के साथ रहती थी। किशोरी ने किन परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन किया इसका पता नही चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा