gtag('config', 'UA-178504858-1'); Emergency Alert : क्या आपके फोन में भी आया इमरजेंसी अलर्ट मैसेज ,यहां समझिए इसका मतलब। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारनौकरी,टेक्नोलॉजी एवं उद्योग

Emergency Alert : क्या आपके फोन में भी आया इमरजेंसी अलर्ट मैसेज ,यहां समझिए इसका मतलब।

सोनप्रभात न्यूज डेस्क / सोनभद्र

Emergency Alert: Extreme 10 अक्तूबर को 11 बजकर 30 मिनट पर अंग्रेजी में इमरजेंसी अलर्ट संदेश लिखा हुआ देशभर के तमाम स्मार्ट फोन पर अलर्ट वाइस, वाइबरेशन और संदेश मिला। वही उसके 10 मिनट बाद हिंदी में वही संदेश मोबाइल यूजर्स को मिले, कई जगहों से अलग अलग समय पर लोगों को यह संदेश प्राप्त हुए है। हालांकि इसके लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग के इस परीक्षण के लिए एक दिन पहले ही सबको मैसेज भेजकर सूचित किया था।

यहां समझते है क्या है इस संदेश का मतलब आसान भाषा में

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु यह सफल परीक्षण किया गया। जिससे कभी आपात स्थिति में आपको संदेश मिल सके, इसका सफल परीक्षण आज संपन्न हुआ। इस प्रणाली से समय समय पर आपात स्थिति में सरकार आपको सूचित कर सकेगी और संदेश आपको मिल पाएगा।


एक दिन पहले ही इस तरह के संदेश मिले थे लोगों के फोन पर

महत्त्वपूर्ण सूचना: आपको अपने मोबाइल पर अलग ध्वनि और कंपन के साथ आपदा संबंधित एक परीक्षण संदेश प्राप्त हो सकता है। कृपया घबराएँ नहीं, यह संदेश वास्तविक आपात स्थिति का संकेत नहीं देता है। यह संदेश एक नियोजित परीक्षण प्रक्रिया के तहत दूरसंचार विभाग, भारत सरकार, द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से भेजा जा रहा है।”

आज जब सभी को यह मैसेज मिला तो, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम का यह सफल परीक्षण रहा।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close