Sonabhadra news-चर्चित वन क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह का कुशीनगर तबादला

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र वन प्रभाग के रामगढ़ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह का कुशीनगर तबादला हो गया है। बतादें कि इन्होंने मंडल में आठ वर्ष नौ माह और जिले में आठ वर्ष नौ माह की सेवा दे चुके हैं।२९ सितम्बर को ही श्री सुधीर कुमार शर्मा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा कर दिया गया है। श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह तब चर्चा में आए जब केवटम गांव में एक आदिवासी अपने घर के सामने भैंस दूह रहे थे।उनको बूरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिए थे। तथा विरोध करने पर आधा दर्जन लोगों को पीटा गया था। फायरिंग भी किए थे। इस सम्बन्ध में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्तीस सितम्बर को तबादला हुआ है लेकिन अब तक वहीं डटे हुए हैं।केवटम गांव के ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल उन्हें कार्यमुक्त किया जाय।