अन्यआस-पासक्राइममुख्य समाचार
Sonabhadra news-नदी में डुबने से नाबालिग की मौत

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के मांची थाना अंतर्गत मांची गांव की पचान नदी में डुबने से नाबालिग लड़के की मौत हो गई है। बतादें कि राहुल चमार १५ वर्ष पुत्र रामसूरत चमार निवासी मांची थाने के पास पचान नदी के रपटे से पार हो रहा था। अधिक पानी होने के कारण पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मांची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।