मुख्य समाचार
अन्नपूर्णा सोनभद्र ग्रुप की बैठक संपन्न।

सोनभद्र – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी
सोनभद्र। आज दिनांक २८.८.२०२१.को अन्नपूर्णा सोनभद्र ग्रुप (अन्नपूर्णा पीसीएम फाउंडेशन )एक महत्वपूर्ण बैठक संभावित नव नियुक्त टीचर रीना श्रीवास्तव के घर पर की गई। जिसमे उपपस्थित लोगो में से रीना श्रीवास्तव, रीना गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, सोनी देवी, प्रेमा लाम्बा का चयन किया गया।
संस्था के साक्षर बनो अभियान के तहत बच्चो पंजीकरण कैसे करे सहयोग राशि कैसे जमा करे बच्चो का मेडिकल चेकअप क़ानूनी सलाह इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। सभी से डाक्यूमेंट मंगाया गया ताकि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर अग्रिम कार्य संपादित किया जा सके।