“विशाल कलश शोभायात्रा के समय बड़े वाहनों के आवागमन पर रहेगी रोक।” – पंकज पांडेय

बीजपुर / सोनभद्र / विनोद गुप्ता – सोन प्रभात
बीजपुर(विनोद गुप्त) नागेश्वर धाम सिंदूर से अजीरेश्वर धाम जरहा तक 2 नवम्बर को आयोजित विशाल कलश शोभायात्रा के समय बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।

उक्त के बाबत जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर पंकज पांडेय ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से कलश शोभायात्रा कार्यक्रम में भीड़ की संख्या को देखते हुए रेणुकोट की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को बकरिहवा में और बीजपुर से जाने वाले बड़े वाहनों को नकटू में रोका जाएगा। उन्हों ने कहा कि यात्रा समाप्त होने के पश्चात वाहनों के आवागमन के लिए रास्ता खोल दिया जाएगा। कहा कि सुरक्षा के लिहाज से जनहित को देखते हुए धार्मिक आयोजन श्रीराम कथा प्रवचन में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।इसके लिए आयोजक समिति से वार्ता कर सतर्क किया गया है।