gtag('config', 'UA-178504858-1'); राष्ट्रवाद के प्रणेता,अखंड भारत के शिल्पिकर लौह पुरुष की जयंती पर गोष्ठी का मुंसिफ कोर्ट परिसर में आयोजन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

राष्ट्रवाद के प्रणेता,अखंड भारत के शिल्पिकर लौह पुरुष की जयंती पर गोष्ठी का मुंसिफ कोर्ट परिसर में आयोजन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत मुंसिफ कोर्ट परिसर के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भवन में अखंड भारत के शिल्पिकर, राष्ट्रवाद के प्रणेता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती धूमधाम से संगोष्ठी कर मनाई गई।

संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाऊ राव देवदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी के प्राचार्य प्रोफेसर रामसेवक यादव ने अपने उद्बोधन में कहाँ की राष्ट्रवाद और एकता अखंडता का सही मायने में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश आजादी के समय भूमिका निभाई, वकालत के दौरान पत्नी का देहावसान के पत्र द्वारा सूचना के बावजूद भी अपने मुव्ककील का बहस जारी रखा, यह घटना से उनके कार्य के प्रति निष्ठा का आदर्श रूप प्रस्तुत किया, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि उनके बताएं एकता अखंडता की मार्ग पर देश को आगे ले जाने का संकल्प लेना होगा, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर राष्ट्रीय हित की बात सरदार वल्लभभाई पटेल ने की जों प्रेरणा प्रदान करता हैं, वरिष्ठ अधिवक्ता कुलभूषण पांडेय नें कहाँ सरकार आती और जाती है परंतु कार्यों का मूल्यांकन सदा समाज करती हैं जिसका निष्ठा पूर्वक पालन सरदार पटेल जी द्वारा किया गया।

भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी नें कहाँ अखंड भारत की सही मायने में बुनियाद लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने निभाई,आजादी के वक्त अगर सरदार पटेल जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया होता तो आज पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका आदि जैसे देश भारत का अभिन्न अंग होते l दिलीप पांडे एडवोकेट द्वारा गुजरात में बने यूनिटी ऑफ स्टेचू की गगन चुंबी लोहे की प्रतिमा में दुद्धी क्षेत्र के घर-घर का लोहा योगदान करने व सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया l राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,रमेश कुमार यादव एडवोकेट, राकेश कुमार तिवारी एडवोकेट, छोटेलाल अग्रहरि एडवोकेट द्वारा भी सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश उद्बोधन में डाला गया।

मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l कलामकार कों कलम भेंट की गई l इस मौके पर मनोज कुमार मिश्रा,अजय रत्नेंद्र जायसवाल पीयूष कुमार अग्रहरी,संजय कुमार गुप्ता, विकास कुमार अग्रहरी, आशीष कुमार जायसवाल सहित दर्जनों अधिवक्ता गण मौके पर मौजूद रहे ।

कार्यक्रम का प्रारंभ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, भारतमाता,व मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया l कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन दुद्धी बार एसोसिएशन के सचिव दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close