सोन नदी में ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन जोरो पर।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला/सोनभद्र- अवैध बालू खनन को लेकर जहां वन विभाग मुस्तैद है, वही चोरी छिपे अवैध खननकर्ताओ का हौसला बुलंद है। दिन दहाड़े नदी के जगह – जगह क्षेत्रो में से बालू खनन चालू कर दिया गया।

डाला वन रेंज के बाड़ी व चुनियराटोला में इन दिनों बालू का अवैध खनन जोरो पर चालू है। खननकर्ताओ के हौसले बुलन्द है, जहां वन विभाग की सक्रियता देखने को मिलती है। बीते रात्रि में चुनियरा में अवैध खनन की सूचना पर शिकायतों का दौर चलना शुरू हो गया। परन्तु किसी को कोई परवाह नहीं है, जिम्मेदार कान में तेल डाल कर सो रहे है,जैसे इन्हें कुछ पता ही नही है।

इस सम्बंध में पहले भी सूचनाओं पर वन विभाग के आला अधिकारी जिन पर क्षेत्र की जिम्मेदारी है वे टाल मटोल करने से बाज नही आते। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि जानकारी नही है। सूचना मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।