म्योरपुर : आदित्य इलेक्ट्रॉनिक दुकान से नगदी समेत लाखों की चोरी, चोर सी सी कैमरे में कैद।
म्योरपुर : सोनभद्र / पंकज सिंह / रविकांत गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर । थाना क्षेत्र के लिलासी मोड़ स्थित स्थित मोबाइल दुकान पर रविवार की रात्रि शटर खोल चोर दुकान से नगदी सहित लाखों की सामान उठा ले गए। दुकानदार अनिल कुमार की सूचना पर म्योरपुर थाने के दरोगा शाहिद यादव समेत पुलिस बल पहुंचकर मौके की छानबीन की।
म्योरपुर निवासी अनिल कुमार की लिलासी मोड़़ पर इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल फोन की दुकान है। वह रात में शटर गिरकर लाक करना भूल गए थे, चोर शटर उठाकर घुसा और दुकान से नगदी के अलावा विभिन्न कंपनियों के दर्जनों भर मोबाइल उठा ले गया। बाजार के लोगों को जानकारी तब हुई जब दुकानदार अपने दुकान को सोमवार को खोला। दुकानदार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर म्योरपुर थाने की दरोगा शाहिद यादव अपने पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन शुरू की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें एक अज्ञात चोर की फोटो कैद हो गई, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ले ली है। और अज्ञात चोर की पहचान में जुट गई है।