चुर्क मे चन्द्रवंशी (रवानी) समाज की आहुत की गई बैठक।
सोनभद्र /संजय सिंह – सोन प्रभात
सोनभद्र। रविवार को दोपहर में नगर पंचायत चुर्क सोनभद्र में रवानी चंद्रवंशी समाज की बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता राजनारायण सिंह चंद्रवंशी द्वारा किया गया तथा संचालन जितेंद्र सिंह चंद्रवंशी द्वारा किया गया।
जिसमें रवानी जाति को अनुसूचित जनजाति में दर्ज किया जाने के लिए विचार विमर्श किया गया और सर्वे जनगणना 1891 ई. और 1931 ई. के जनगणना और सरकारी गजट को आधार मानते हुए सरकार से मांग की गई और बैठक में सर्व सहमति से पारित किया गया और यह भी निर्णय लिया गया कि यदि हमारी मांग सरकार नहीं मानती तो साक्ष्यों के आधार पर माननीय न्यायालय की शरण में जाने के लिए हम चंद्रवंशी समाज के लोग बाध्य होंगे।
बैठक में श अशोक चंद्रवंशी, महेश्वर चंद्रवंशी एडवोकेट नारायण नागेंद्र चंद्रवंशी मनदीप चंद्रवंशी एडवोकेट कृष्ण कुमार चंद्रवंशी बनारसी चंद्रवंशी सूरज चंद्रवंशी राकेश चंद्रवंशी तथा ग्राम प्रधान नरोखर संजय चंद्रवंशी उपस्थित रहे।