मैजिक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर ,बाइक सवार दो वृद्ध गंभीर रूप से घायल।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विंढमगंज थाना क्षेत्र के रीवा रांची मार्ग महुली पानी टंकी के पास आज करीब 11:30 बजे दुद्धी की तरफ से आ रही बाइक जैसे ही महुली पानी टंकी के पास पहुंचा और बीच मोहल्ला जाने वाले रास्ते में मुड़ने लगा, तभी विंढमगंज के तरफ से आ रही मैजिक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी ,जिससे बाइक सवार दया शंकर पुत्र स्वर्गीय ज्ञानचंद साहू उम्र लगभग 65 वर्ष बघाड़ू निवासी को गंभीर चोट आई है।
वहीं बाइक पर पीछे बैठी उनकी धर्मपत्नी राजकुवर देवी उम्र लगभग 62 वर्ष का दोनो पैर टूटकर फैक्चर हो गया है। उसी समय मैजिक चालक आनंद कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी बंशीधर नगर का रहने वाला तुरंत ग्रामीणों की मदद से 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दिया ।और मौके पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस ने दोनों घायलों को ग्रामीणों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है वहीं दूसरे का इलाज जारी है।मैजिक चालक साथ में इलाज करा रहा है।