राजकीय बालिका हाइस्कूल मेदनीखाड़ में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड दुद्धी के मेदनी खाड में स्थित राजकीय बालिका हाई स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ । सत्र का आरंभ ध्वज शिष्टाचार तथा मार्च पास्ट के साथ शुरू किया गया था। शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अरुण कुमार मिश्रा प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल दीघुल व विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यनारायण कन्नौजिया एलटी स्काउट सहायक अध्यापक राजकीय हाई स्कूल दीघुल ने शिविर का निरीक्षण किया। और स्काउट गाइड से शिविर के दौरान मिले प्रशिक्षण की जानकारी ली।
शिविर समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टोली को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि अरुण कुमार मिश्रा ने स्काउट गाइड समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि” स्काउट गाइड हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग नागरिक बनता है हम आपातकाल में कैसे रहे। सीमित संसाधनों में कैसे अपने भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है ।”स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिविर संचालक शैलेंद्र कुमार मिश्रा तहसील ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट व प्रशिक्षक पवन कुमार दुबे की देखरेख में हुआ। इस दौरान झंडा बांधना ,ताली बजाना, गांठ बनना,समेत कठिन परिस्थितियों में निपटाने की कला सिखाया गया। तथा बिना बर्तन के भोजन कैसे पकाया जाता है यह बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी, अनुपम यादव, मीनू सोनकर विद्यालय के कर्मचारी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।