दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक केंद्र अंतर्गत जहां एक और मरीजों को निरोग रहने के लिए उपचार बीमारियों का किया जाता है वही अस्पताल से सटे पूर्वी ओर सामुदायिक शौचालय के पास कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है, जबकि सटे बिल्डिंग में ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, सीबीसी जांच मशीन एवं टेली मेडिसिन सहित विभिन्न ओपीडी से सटे भवन में महिनों से पड़ा कूड़े कचरे का अंबार स्वास्थ्य विभाग के मैनेजमेंट की खुलेआम पोल खोल रहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक का बयान महज औपचारिकता को पूर्ण करने वाला रहता हैं मीडिया को दिए बयान में उन्होंनें कहाँ कि बाउंड्री के अंदर प्रतिदिन साफ सफाई कराई जाती हैं। अस्पताल के पश्चिम साइड में बाउंड्री क्षति ग्रस्त होने के कारण कुछ बाहरी लोग भी कूड़े फेंक दे रहें हैं। इसको लेकर कई बार मना किया गया हैं और बाउंड्री बनवाने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं। ज्ञात कराना हैं की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सटे सामुदायिक शौचालय की दुर्दशा का गत माह पूर्व समाचार प्रकाशित किया गया था l और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र द्वारा औचक निरीक्षण में भी साफ सफाई इमरजेंसी की दुर्व्यवस्था पर फटकार लगाया था | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एम आर प्राइवेट दवा कंपनियों के एवं बाहरी जांच बाहरी दवा का सिंडिकेट सरकार द्वारा प्रदत्त व्यवस्थाओं का माख़ौल उड़ा रही और केन्द्र व प्रदेश सरकार की छवि धूमिल किया जा रहा है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र व जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र संज्ञान ले | कूड़ा निस्तारण यंत्र सरकार द्वारा लगाया गया है बावजूद इसके खुले में कूड़ा अस्पताल एवं बाहरी लोगों द्वारा फेंका जाना संक्रमण का बड़ा कारण बन सकता है | वैसे भी वैश्विक महामारी करोना नें पुनः दस्तक दें दिया हैं अगर अचानक किसी भी प्रकार का वायरस विस्फोट होता है तो स्वास्थ्य महकमा सीधे जिम्मेदार होगा।