दुद्धी – 3 दिनों के अन्दर मीट, मछली व मुर्गा की दुकान हटाने हेतु नोटिस, नगर पंचायत ई ओ ने कराया चस्पा।
- व्यापारियों, अधिवक्तागणों द्वारा आईजीआरएस पोर्टल एवं एसडीएम दुद्धी को दिया गया था ज्ञापन।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात –
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत मीट, मछली व मुर्गा की दुकान नगर पंचायत सीमा से सटे कृषि मंडी में स्थानांतरित किए जाने हेतु गत दिनों व्यापारियों, अधिवक्तागणों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम सोनभद्र को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी | तदउपरांत पुनः शुक्रवार को एसडीएम दुद्धी को अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौंप त्वरित वैधानिक कार्रवाई शैक्षिक, स्वास्थ्य, धार्मिक भावना व जनहित में नगर पंचायत दुद्धी की आबादी से कृषि मंडी स्थानांतरित किए जाने हेतु ज्ञापन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराया।
आइजीआरएस व संपूर्ण समाधान दिवस शिकायती प्रार्थना पत्र सहित सम्मानित व्यापारियों एवं अधिवक्ता गणों द्वारा ज्ञापन पत्र द्वारा शिकायत के क्रम में एसडीम दुद्धी सुरेश राय द्वारा जनभावना के मद्देनजर शासन द्वारा निर्देशित दिशा निर्देशों के अनुपालन में पशु चिकित्सा अधिकारी दुद्धी एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दुद्धी को शासन के निर्देश के अनुपालन में गाइडलाइन का अक्षरशः पालन हेतु कृषि मंडी में मीट, मछली व मुर्गा की दुकान लगाए जाने हेतु नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दुद्धी रामसमुख द्वारा संबंधित दुकानदारों को नोटिस प्रदान एवं अनुपस्थित दुकानदारों के दुकानों पर नोटिस चस्पा नगर पंचायत कर्मियों द्वारा किया गया | उधर अधिवक्ताओं ने मीडिया को दिए बयान में कार्यवाही पर पूरा भरोसा जताते हुए मंडी समिति दुद्धी में दुकानों को शिफ्ट करने की कार्रवाई पूर्ण कराये जाने की बात कही।