Sonbhadra : अनपरा परियोजना मे आवास खाली करने की नोटिस से मचा हड़कंप।
सोनभद्र/ सोन प्रभात
अनपरा परियोजना द्वारा दर्जन भर आवासों को खाली कराने की नोटिस से हड़कंप मच गया है।
प्रस्तावित अनपरा ई परियोजना को लेकर आवासों को खाली कराने की वजह बताते हुए 3 टाइप प्रथम और 8 टाइप द्वितीय आवासों को तत्काल खाली करने की नोटिस शुक्रवार को तामील कर 15 दिवस में आवास खाली करने की सख्त हिदायत दी है। यदि आवास खाली नही किये तो बिजली व पानी आपूर्ति बंद कर कार्रवाई होगी।
अधि. अभि. सिविल ने बताया कि प्रस्तावित अनपरा ई के लिये परियोजना के भीतर सी.आई.एस.एफ. कालोनी एवं अन्य आवास हटाने की बाध्यता को देखते हुए यह कार्रवाई की गयी है।
इसमे अधिकाशं सरकारी कर्मचारी एवं अन्य शिक्षक है जो परियोजना के आस-पास विद्यालयों में तैनात है लेकिन आवास रिक्त नही कर रहे है।
परियोजना प्रबन्धन ने निर्णय लिया है कि इस प्रकार के सभी अवैध अध्यासन को रिक्त करा कर सीआईएसएफ कर्मियों एवं अन्य को अनपरा कालोनी के आवासों में समायोजित करने का बंदोबस्त किया जायेगा। आवासीय परिसर स्थित आवासो मे रह रहे डॉक्टर, पुलिस, अध्यापक और संविदाकारों में इससे हड़कंप मच गया है।