आयेदिन फाल्ट और जर्जर तार टूटने से बिजली आपूर्ति बेपटरी गाँवों में पसरा अंधेरा।
बीजपुर/ सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर में आयेदिन फाल्ट और जर्जर तार टूट कर गिरने से दर्जनभर गाँवों में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी है गनीमत है कि कहीं कोई अप्रिय घटना नही हो रही है।बताया जाता है कि जर्जर उपकरण उपभोक्ताओं सहित बिजली कर्मियों पर भारी पड़ रहा है।पिछले चार दिन से रात में तार टूटने की घटना से बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी है।शुक्रवार चार बजे से 33 केवीए में आए फाल्ट के बाद रात में किसी तरह चार सबस्टेशन पर बिजली के दर्शन जरूर हुए पर रात 12 बजते ही बकरिहवा फीडर के नेमना जंगल मे तार टूट कर गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति फिर से 10 से 12 घण्टा के लिए बन्द हो गयी जिसके कारण दर्जनभर गाँवों में अंधेरा पसर गया जिसके कारण सुबह पेयजल के लिए लोगों को मुसीबत उठानी पड़ी।सरकार के मंशा अनुसार गाँवो में 18 घण्टा बिजली आपूर्ति की जगह महज 7 से 8 घण्टा बिजली आपूर्ति से लोगों को सन्तोष करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जब से म्योरपुर उखण्ड में नए एसडीओ की तैनाती हुई है तब से ग्रामीण अंचल में बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो चुकी है। विभागीय अधिकारी फोन उठाना मुनासिब न समझ बल्कि फोन बन्द करने में भलाई समझते हैं। समस्या की जानकारी लेने पर क्षेत्रीय लाइनमैन ने कहा तार टूट कर गिर गया है आपूर्ति बहाल करने में टाइम लगेगा।