रेनुकूट/ संवाददाता :- यू .गुप्ता- सोन प्रभात
हमारी संस्था के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि आज वाराणसी से चलकर आए श्रीराम फाइनेंस के रीजनल बिजनेस हेड श्री अज्ञेय शुक्ला जी, रीजनल कलेक्शन हेड श्री देवेंद्र श्रीवास्तव जी , रीजनल प्रोडक्ट हेड श्री स्वप्ननील वर्मा जी , रीजनल रिकवरी हेड श्री श्याम गुप्ता जी तथा ऑडिट टीम के श्री अमन सिंह जी द्वारा बहेरा टोला जो रेणुकूट से लगभग 40 किलोमीटर दूर घने जंगल में स्थित है। वहां पर स्वयं जाकर अपने हाथों द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, नि:सहाय महिलाओं तथा पुरुषों को कंबल वितरित किया।
आज के समाज के लिए यह बहुत ही अनूठी मिसाल है कि आज के युग में इतनी व्यस्तता और दूरी के बावजूद उनके घर- घर जाकर इन्होंने कई बार कंबल , बच्चों को किताब ,कॉपी, पेंसिल रबर ,कटर, फल तथा कपड़ों का वितरण किया है।
परोपकार सेवा समर्पण समिति की पूरी टीम द्वारा इन परोपकारी सज्जनों का का आभार व्यक्त करता है।