gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव में 7 नामांकन पत्रों की अब तक हुई बिक्री। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव में 7 नामांकन पत्रों की अब तक हुई बिक्री।

  • अध्यक्ष पद के लिए रमेशचन्द सिंह एडवोकेट ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेशचंद्र गुप्ता एडवोकेट।
  • उपाध्यक्ष पद हेतू प्रदीप कुमार एडवोकेट
  • सचिव के लिए अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट,राजेशरंजन जौहरी एडवोकेट तथा आशीष कुमार जायसवाल सह सचिव प्रशासनपद हेतू खरीदा पर्चा।
  • नामांकन के दूसरे दिन 4 फार्म जमा हुए।

दुद्धी – सोनभद्र /जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात –

दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर अन्तर्गत दुद्धी बारएसोसिएशन चुनाव नामांकन पत्रों की बिक्री दिनांक 10 जनवरी से 13 जनवरी 2024 के क्रम में प्रथम दिन दिनांक 11 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर उमेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट ने नामांकन पत्र खरीदा, प्रदीप कुमार नें उपाध्यक्ष पद 2 वर्ष से ऊपर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा,जबकि अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट एवं राजेश रंजन जौहरी एडवोकेट नें सचिव पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा | अर्थात शुक्रवार को 4 नामांकन पत्रों की कुल बिक्री हुई | जबकि दूसरे दिन दिनांक 12 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को अध्यक्ष पद हेतु रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट नें नामांकन पत्र खरीदा | आशीष कुमार जायसवाल ने सह सचिव प्रशासन पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा |

जबकि अनिल कुमार सिंह एडवोकेट सदस्य 2 वर्ष से ऊपर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा | अर्थात दूसरे दिन 3 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई | इस प्रकार दो दिवस के अंदर 7 नामांकन पत्रों कि बिक्री विभिन्न पदों के लिए की गई | जिसमें शुक्रवार को अध्यक्ष पद हेतु रमेश चंद्र कुशवाहा एडवोकेट ने नामांकन पत्र भरकर जमा किया | प्रदीप कुमार एडवोकेट उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर पद के लिए नामांकन पत्र भरकर जमा किया | आशीष कुमार जायसवाल एडवोकेट सह सचिव प्रशासन पद के लिए नामांकन फार्म भरकर जमा किया | अनिल कुमार सिंह एडवोकेट सदस्य 2 वर्ष से ऊपर पद के लिए नामांकन पर भरकर जमा किया | इस प्रकार विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र खरीदने वाले प्रत्याशी राजनीतिक विसात बिछाने में जी जान से जुट गये हैं | शनिवार दिनांक 13 जनवरी 2024 को नामांकन पत्रों की बिक्री की अंतिम तिथि उपरांत दिनांक 14 जनवरी 2024 दिन रविवार को नामांकन पत्रों की जांच उपरांत वैध पाए गए नामांकन पत्रों का प्रकाशन शाम 4:00 बजे किए जाने के उपरांत अंतरिम रूप से विभिन्न पदों के अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे | इस बार 199 मतदाता विभिन्न पदों के लिए चुनाव मतदान में भाग ले सकेंगे | दिनांक 18 जनवरी 2024 को मतदान होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close