श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर विशाल जुलूस और भंडारे का आयोजन
बीजपुर(विनोद गुप्त) सोनप्रभात लाइव
अयोध्या में सोमवार को श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर बीजपुर क्षेत्र में बजरंग दल /विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में विशाल जुलुस निकाला गया।जुलुस बेड़ियां हनुमान मंदिर से चल कर एनटीपीसी कालोनी का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर होते हुए पुनः हनुमान मंदिर पहुँच कर समाप्त हुआ।
इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से समूचा नगर और आवासीय परिसर बस्ती भगवान श्री राम के नाम से सराबोर हो गया।भक्तिमय माहौल में जुलूस के साथ हजारों लोग बाइक में भगवा ध्वज लगाए चल रहे थे। जुलूस में भगवान श्रीराम,सीता,लक्ष्मण,
हनुमान जी की झांकी बनाकर जुलुस बेड़ियां हनुमान मंदिर,दूधहिया मंदिर,एनटीपीसी के शिव मंदिर,सिरसोती शिव मंदिर,अजीरेश्वर महादेव धाम मंदिर,सीआईएसएफ शिव मंदिर सहित क्षेत्र के बिभिन्न इलाके में भर्मण किया गया। समूचे दिन छोटे बड़े मंदिरों में हरिकीर्तन तथा रामायण और सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया।मंदिरों सहित आवासीय परिसर और निजी संस्थानों सहित सरकारी कार्यालयों को सुंदर ढंग से सजाया गया था।इस दौरान अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जरहा से जुलूस निकाल कर चेतवा मोड़ तक श्रीराम के जय घोष लगाए।अंत मे जगह जगह विशाल भंडारे का आयोजन कर हजारों लोगों को महाप्रसाद ग्रहण कराया गया।
शाम होते ही दीपोत्सव मना कर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर जश्न और दीपावली मनाया गया। इस अवसर पर उपेन्द्र प्रताप सिंह, यशवंत सिंह,चंदम गुप्ता,शिवधारी गुप्ता, रामकुमार मिश्रा,लल्लन सिंह, इन्द्रेश सिंह,राजेश सिंह के साथ हजारों की संख्या में महिला,बच्चे पुरूष शामिल थे।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव मय हमराह फोर्स के साथ जुलूस में साथ साथ चलते रहेथे।