महाशिवरात्रि पर अजीरेश्वर धाम में होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन 11वर कन्याओं के होंगे हाथ पीले।
बीजपुर / सोनभद्र / विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर। अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के सौजन्य से पिछले वर्ष की भाँती इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर जरहा मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं न्यासकर्ता राजेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 वर कन्याओं का विवाह सामाजिक रीतिरिवाज के साथ धूमधाम से सम्पन्न कराया जाएगा।विवाह उपरांत वर कन्या को ट्रस्ट द्वारा विवाह सम्मान प्रपत्र भी दिया जाएगा 08 मार्च को आयोजित इस विवाह सम्मेलन में शादी के लिए इच्छुक वर कन्या जोड़ी आधार कार्ड एंव पहचान पत्र जमा कर अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बताया गया कि एक जोड़ी विवाह पर 11हजार रुपये का अनुमानित ब्यय आएगा जो ट्रस्ट की ओर से वर कन्या को दिया जाएगा। बताया गया कि अगर कोई ब्यक्ति चाहे तो दो लोग मिल कर एक जोड़े का कन्यादान भी कर सकते हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 29 फरवरी निर्धारित की गयी है इस दौरान इच्छुक वर कन्या पक्ष के लोग जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम मंदिर समिति कार्यालय में सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।समिति की तरफ से कहा गया है कि 8 मार्च को होने वाले 11 जोड़े वर कन्या के विवाह में सामाजिक ब्यक्ति अथवा कोई इच्छुक भाई बन्धु अगर धन,वस्त्र,वस्तु,गिफ्ट,बर्तन अथवा विवाह सामग्री सहित कुछ भी वर कन्या को दान स्वरूप देना चाहते हैं तो उनका भी स्वागत है।मंदिर समिति ने ऐसे लोगों से निवेदन किया है कि अपने विवाह योग्य पुत्र–पुत्रियों की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करा कर सुखी एंव संवृद्धिशाली बन कर सामाजिक एंव आर्थिक उन्नयन में सहयोग देते हुए समाज के उन्नति में सहभागी बने।