gtag('config', 'UA-178504858-1'); रोजगार मेले से युवाओं की बदल रही तस्वीर।- पकौड़ी लाल कोल सांसद - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

रोजगार मेले से युवाओं की बदल रही तस्वीर।- पकौड़ी लाल कोल सांसद

  • 19 कंपनियों ने 197 छात्र-छात्राओं को कराया जॉब उपलब्ध।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आई टी आई ) धनौरा दुद्धी में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत विकास खण्ड स्तर पर बुधवार को 19 विभिन्न कंपनियां द्वारा 309 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 197 को जॉब प्रमाण पत्र प्रदान कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल नें अपने उद्बोधन में कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं और देश की तस्वीर बदल रही है | जिसकी देन मजबूत देश एवं प्रदेश का नेतृत्व है |

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अपने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से आत्मनिर्भर युवाओं को बनाया जा रहा | विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी कमलेश मोहन ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बड़ी-बड़ी कंपनियां आकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है यह बड़ी बात है, पूर्व की सरकारों में आए दिन दंगा – फसाद, बम ब्लास्ट हुआ करते थे अब देश में अमन चैन हैं और पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा हैं | जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने भारत माता की जयकारा के उपरांत कहा कि हर हाथ को काम मिल रहा यह सरकार के मजबूत इच्छा शक्ति से संभव हो पा रहा |

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य यजुवेन्द्र नाथ ने आगंतुक सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया | इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रावर्ट्सगंज जिला समन्वयक मनीष कुमार, सेवायोजन विभाग से जितेंद्र श्रीवास्तव, जनपद सोनभद्र भाजपा लोकसभा मीडिया सहसंयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, आईटीआई दुद्धी से गोपाल दास कार्यदेशक,संजय कुमार श्रीवास्तव शिशुक्षु प्रभारी,मुन्ना यादव, दीपक आदि विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कपीर किया गया | रोजगार मेले का सफल संचालन विनोद कुमार यादव अनुदेशक द्वारा किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close