वाराणसी रोवर्स, रेंजर विश्वविद्यालय समागम में दुद्धी रोवर्स टीम को मिला तीसरा स्थान।
- महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी से रोवर्स, रेंजर्स की टीम काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी में भव्य समागम के अवसर पर आयोजित जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी में रोवर्स रेंजर्स टीम के विभिन्न महाविद्यालय की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें महाविद्यालय दुद्धी के रेंजर्स की टीम को तृतीय स्थान बेहतर प्रयास को लेकर प्राप्त हुआ | इस आशय की जानकारी रोवर्स रेंजर्स टीम के प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार ने दी हैं |
रोवर्स रेंजर्स टीम के वाराणसी के विश्वविद्यालय समागम में प्रतिभा कर तृतीय स्थान रेंजर्स टीम द्वारा अर्जित करते पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामसेवक यादव ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं |