gtag('config', 'UA-178504858-1'); Sonbhadra crime: महज 20 रुपए के लिए पूर्व प्रधान की पीट पीट कर हत्या - सोन प्रभात लाइव
अन्यआस-पासक्राइममुख्य समाचार

Sonbhadra crime: महज 20 रुपए के लिए पूर्व प्रधान की पीट पीट कर हत्या

मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर सोन प्रभात लाइव

घोरावल (सोनभद्र) : रविवार की शाम स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के छाईन गांव निवासी एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध हालत मे मौत हो गई। छाईन गांव के रहने वाले लल्लू कोल 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लालता की मौत हो गई। मिली सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि छाईन गांव के रहने वाले लल्लू कोल गांव के शराब ठेका के पास लाई चना दाना की दुकान रखे है। बताया कि बीते 14 मार्च की रात में उस गांव के दो व्यक्तियों ने लाई चना दाना के लेनदेन रुपये को लेकर उनके साथ मारपीट की थी जिसमें वह घायल हो गए। घटनास्थल पर जांच पड़ताल में बात सामने आई कि उनका सिर दीवार से टकरा गया था और उनको भीतरी चोट लग गई थी। बताया गया कि 15 मार्च को लल्लू की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह अचेत हो गया। उसके स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया गया कि जिला अस्पताल सोनभद्र से भी बीएचयू के लिए चिकित्सकों ने रेफर लिख दिया। उधर लल्लू के स्वजन उसे लेकर घर चले गए। रविवार को घायल लल्लू की पत्नी गिरिजा देवी ने दोपहर बाद मामले से अवगत कराते हुए मामले से जुड़े दो आरोपित राजकुमार तथा राकेश निवासीगण छाईन के विरुद्ध रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज कराई। इधर रविवार की शाम रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस जांच पड़ताल में थी कि कुछ घंटे बाद ही सूचना मिली कि लल्लू की मौत हो गई। इस प्रकरण मे एसएचओ कमलेश पाल ने बताया कि मिली सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी है। इस मामले में ग्रामीणों से जानकारी मिली कि महज दस बीस रुपये के लाई चना भुजवाने खाने के लेनदेन को लेकर विवाद मारपीट था। मृतक ग्राम पंचायत का प्रधान भी रह चुका था।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close