रेणुकूट / सोनभद्र : यू गुप्ता / सोन प्रभात
रेणुकूट (सोनभद्र) : काशी सनातन धर्म सुन्दरकाण्ड सेवा समिति, रेनुकूट की ओर से प्रत्येक माह श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर (मिताली क्लब के पास) पर एक सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रामनवमी के पूर्व संध्या पर समस्त जगत के कल्याण हेतु 71वा सुन्दरकाण्ड पाठ आयोजन किया गया है। साथ ही आज प्रातः4 बजे से संध्या 6 बजे तक अखंड 108 सुन्दरकाण्ड पाठ भी आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में 300 से ज्यादा भक्तो ने भाग लिया।
जिसमें रेनुकूट के भक्तजन अपने सुविधानुसार श्रद्धा भाव से दिन भर में 108 की जगह 161 सुन्दरकाण्ड का पाठ किये। संस्था की ओर से सभी भक्तों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के अंत मे हनुमान चालीसा के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा सुंदर भजन की प्रस्तुति दी गई साथ ही हनुमानजी की मनमोहक झांकी निकली गई तदुपरांत आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।