gtag('config', 'UA-178504858-1'); मिशन मुस्कान के तहत 2 वर्ष से अलग रह रहे पति-पत्नी में हुआ समझौता साथ रहने के लिये हुए तैयार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

मिशन मुस्कान के तहत 2 वर्ष से अलग रह रहे पति-पत्नी में हुआ समझौता साथ रहने के लिये हुए तैयार।

  • महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट के प्रयास से एक परिवार टूटने से बचा।

सोनभद्र-सोनप्रभात

ओबरा/सोनभद्र।ओबरा थाना क्षेत्र के पूजा शर्मा निवासी ओबरा की शादी 5 वर्ष पूर्व राजू शर्मा निवासी कटुआपूरा पूरब नाथ मंजन जिला मऊ में हुयी थी।लड़की के कुछ समय अपने घर रखने के बाद लड़के द्वारा अपने पत्नी को पुनः ओबरा माता पिता के घर छोड़ दिया गया था।आपस मे दोनों लोगों में पारिवारिक बाद-विवाद लगातार जारी रहा इस पूरे मामले से परिवारजन हमेशा परेशान रहते थे लड़की के न ले जाने की दशा में परिवार काफी प्रयास किया लेकिन कभी सही जवाब न मिला।लगभग 2 साल से लड़की अपने पिता के घर रह रही थी जिसका 1 बच्चा भी लगभग 4 वर्ष का है बच्चे का भी भविष्य पिता के चक्कर मे गड़बड़ हो रहा था।इस सम्बंध में एक दिन पूजा शर्मा द्वारा महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी से जाकर पूरे मामले की जानकारी दी परिवारिक प्रकरण को गंभीरता में लेते हुये सर्वप्रथम राजू शर्मा(पूजा का पति) को फोन कर मामले को जानने का प्रयास किया उसके बाद लड़के को ओबरा लड़की के घर शनिवार को बुलवाया लड़के के आने के बाद लड़की के घर में बैठा कर घंटो समझाया बुझाया गया सभी घर वालों के सर्वसहमति से लड़की की बिदाई करवाया गया।समझौता के समय दोनों पक्ष के परिवार उपस्थित रहे।


सावित्री देवी ने एक दूसरे का जीवन में महत्व सहित पारिवारिक जीवन में छोटी-मोटी गलतियों को नजर अन्दाज करते हुए आपस में प्रेम व्यवहार बनाकर अपने व परिवार बच्चे के भविष्य को देखते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने की सीख दी गयी जिसपर दोनों ने एक दूसरे को क्षमा करते हुए अलग रहने के निर्णय पर पश्चाताप करने लगे व आगे से एक दूसरे के साथ रहने की सौगन्ध खायी तथा भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के गलत फैसले कभी ना लेने की बात कहते हुए अपना परिवार टूटने व बिखरने से बचाने के लिए राजू शर्मा व पूजा शर्मा ने व दोनों पक्ष के परिवारजनों ने सावित्री देवी को ह्रदय से धन्यवाद दिया। सावित्री देवी ने कहा उत्पीड़न व घरेलु हिंसा से पीड़ित कोई भी महिला मुझे कभी भी अपनी मदद के लिए आवाज दे सकता है जिसका सहायता पुलिस,न्यायालय,महिला शक्ति केंद्र हर स्तर तक करवाया जायेगा।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close