मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें
सोनभद्र की रुबी गुप्ता बनी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी प्रांत की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष।

सोनभद्र – सोनप्रभात
-उमेश कुमार
सोनभद्र। जनपद में भाजपा नेत्री रुबी गुप्ता समाज सेवा में पूर्णतः कार्यरत जो एकता में अखंडता की भूमिका निभाने वाली जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नेतृत्व कर रही थी। अब रुबी गुप्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी काशी प्रांत की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाई गईं हैं।
जिस बात की जानकारी देते हुए रुबी गुप्ता ने बताया कि हम अपने कर्त्तव्यों के द्वारा तन मन और धन से समाज के बीच जाकर पूर्व की भांति समाजसेवा करेंगे और अपने सभी शुभचिंतकों के द्वारा दिए गए सम्मान की आभारी रहुंगी।और इस पद को प्राप्त करते के पश्चात हमसे जुड़े सभी श्रेष्ठजनों काआशीर्वाद व सम्मान सदैव बना रहे।