मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति लगातार कर रहा है तोड़ फोड़।

- -रेडियम से लिखा बोर्ड उखाड़कर रखा रोड पर। मीडिया ग्रुप के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पंकज कुमार सिंह को कराया गया अवगत।
- – परिवार वालो का नही है व्यक्ति पर नियंत्रण। पागलपन में अजीबो गरीब कर रहा है हरकत।
दुद्धी/सोनभद्र –
जितेंद्र चन्द्रवंशी/ आशीष गुप्ता – सोनप्रभात
दुद्धी तहसील अंतर्गत मझौली गांव निवासी दिनेश गोंड़ पुत्र राम अवतार गोंड़ मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसकी ऊलजलूल हरकतें आये दिन बढ़ती जा रही है।
लोगो के अनुसार गोपी मोड़ से पॉलीटेक्निक कॉलेज तक के सड़क के बीच तोड़ फोड़ करना पिछले 6 महीने से इसकी आदत बन गयी है। सड़कों पर पत्थर रखना जैसी अनेको हरकतों से आस पास के लोग परेशान है, वहीं इसके परिवार वालो का इसपर कोई नियंत्रण नही है और न ही इसके इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है।
हद तो तब हो गयी जब उक्त मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने गोपी मोड़ का ट्रैफिक सांकेतिक रेडियम का बोर्ड उखाड़कर सड़क के बीचो बीच रख दिया।
लोगो ने इस समस्या से निजात हेतु तथा उक्त व्यक्ति ( दिनेश गोंड़) के ईलाज हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
सोनभद्र के खबरों से रहें अपडेट, यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन।