मुख्य समाचार
अमवार गौकशी मामला–: एक महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्त में।

दुद्धी– सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
सोनभद्र जिले के अमवार चौकी क्षेत्र अर्न्तगत बीते दिन हुए गौकशी प्रकरण में पुलिस नें एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।दुद्धी प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि आरोपी याशीन खान पुत्र हमीर खान निवासी नगवा, अहमद रजा पुत्र शमीम खान निवासी विशुनपुरा जिला गढवा तथा जमीला खातुन पत्नी राजू उर्फ वकालत निवासी अमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों को गोवध अधिनियम 3/8 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय, हे०कां० सतीश सिंह, कां० इन्द्रजीत तिवारी, मनीराम सिंह व महिला कांस्टेबल प्रिया देवी शामिल रहे।