gtag('config', 'UA-178504858-1'); नधिरा:- कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर के आसपास 250मीटर का क्षेत्र किया गया सील , पुलिस कर्मी मौजूद। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

नधिरा:- कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर के आसपास 250मीटर का क्षेत्र किया गया सील , पुलिस कर्मी मौजूद।

उमेश कुमार , सोनप्रभात – :

ब्लॉक संवाददाता बभनी सोनभद्र।-

  • पुलिस प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के-घर के आसपास 250 मिटर हॉटस्पॉट घोषित कर किया गया सील।
  • कोविड 19 के राज्यस्तरीय नोडल अधिकारी सुशील कुमार मौर्य ने म्योरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण।

बभनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नधिरा के नवाटोला निवासी युवक के घर से 250 मीटर क्षेत्र की एरिया को सेनेटाइज कर प्रशासन ने सील कर दिया है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत नधिरा के नवाटोला निवासी राजेश कुमार पुत्र श्याम देव गोड़ बिजपुर के ntpc में ऑपरेशन मेंटिनेंस का कार्य करता था जिसके बाद साइकिल से बिजपुर प्लांट से रोजाना अपने घर नधिरा आता था। जिस व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच 3 जुलाई को ली गयी थी जिसकी जांच रिपोर्ट धनात्मक आने पर बीजपुर से नधिरा तक ग्रामीणों में दहशत फैल गयी।


जिससे उक्त युवक को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आसपास के 250 मीटर तक कि एरिया सील कर दी गयी है। वही ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर अलर्ट कर बचाव हेतु घर घर जाकर लोगो को सुरक्षात्मक बिंदुओं का पालन करने का उपाय बताया गया है।

म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. फिरोज आबेदीन के साथ WHO के मॉनिटर रविन्द्र कुमार जी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगिनी इंदु शर्मा, आशा सविता दुबे, राधिका देवी, द्वारा घर-घर जाकर लोगों तक बचाव करने की जानकारी और आसपास के सभी लोगों को 14 दिन घर में क्वारेन्टीन रहने की सलाह दी गयी है और संक्रमित व्यक्ति के परिवार व आसपास के लगभग 25 लोगो का कोरोना वायरस टेस्ट करने हेतु सेम्पल लेकर सभी को क़्वारेन्टीन की गयी है।

वही संक्रमित व्यक्ति के घर से 250 मिटर तक के एरिया को पुलिस अधिकारीयो द्वारा बैरिकेडिंग कराकर सील कर दी गयी है जहां पर ड्यूटी में मुस्तैदी से पुलिस दल मौजूद है जिस दौरान नधिरा ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद , सेक्रेटरी रामनारायण गोड़ , ग्राम पंचायत सचिव छोटेलाल , भाजपा नेता सत्यनारायण तिवारी जी के मौजूदगी में हॉटस्पॉट एरिया को सेनेटाइज कराया जा रहा है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close