ट्रांसफार्मर जलने को लेकर रीवा रांची मार्ग 2 घण्टे तक जाम।

- -वार्ड नंबर 5 और 2 के मध्य हफ्ते से अंधेरे में नगरवासी ,गुस्सा फूटा।
जितेंद्र चन्द्रवंशी-दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5 और 2 के मध्य 1 हफ्ते से ट्रांसफार्मर जलने को लेकर आक्रोशित नगर पंचायत के वार्ड वासियों का गुस्सा फूट पड़ा। गर्मी और उमस से बेहाल लोगों ने रीवा रांची मार्ग एनएच 75 E को जाम कर दिया । विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । नगर पंचायत अध्यक्ष के मौके पर नहीं पहुंचने को लेकर काफी नारजगी देखी गई ।
वार्ड वासी काफी नाराज दिखे , रीवा रांची मार्ग डिग्री कॉलेज रोड के पास दोनों और सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां कतारबद्ध हो गई । आम लोगों का इस बात को लेकर काफी आक्रोश था कि कोई भी जिम्मेदार शासन प्रशासन का व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा । पानी आपूर्ति में गंदे पानी का भी सप्लाई का आरोप लगाया गया है।नगर पंचायत अध्यक्ष के न पहुंचने पर लोगों में रोष देखा गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 5 के गुस्साए नगरवासी मौके पर मौजूद रहे और आने जाने वाले वाहनों पर रोक लगा रखी थी।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा ,तहसीलदार ब्रजेश वर्मा ,नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज सिंह के अगले दिन ट्रांसफार्मर लगवाए जाने के आश्वासन पर 2 घण्टे बाद जाम खुला।