gtag('config', 'UA-178504858-1'); विंढमगंज-: पतरिहा में शिक्षिका का फर्जी डिग्री का हुआ पर्दाफाश, एफआईआर दर्ज। - सोन प्रभात लाइव
नौकरी,टेक्नोलॉजी एवं उद्योगमुख्य समाचार

विंढमगंज-: पतरिहा में शिक्षिका का फर्जी डिग्री का हुआ पर्दाफाश, एफआईआर दर्ज।

विंढमगंज- सोनभद्र 

पप्पू यादव / जितेंद्र चन्द्रवंशी

  • महुली के बियार बस्ती स्थित प्रा0वि0 में कार्यरत थी शिक्षिका।
  • बलिया जिला के रतरचकलन गांव की निवासी है शिक्षिका ।

विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरिहा ,महुली के बियार बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय बियार बस्ती पर सहायक अध्यापिका के रूप में तैनात कुमारी सीमा पुत्री रामाश्रय के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आलोक कुमार ने फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर विंढमगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर के बाद न्याय पंचायत बूटबेढवा संसाधन केंद्र पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आलोक कुमार ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश में वर्तमान समय में सारे विद्यालय के शिक्षकों का नियुक्ति से संबंधित प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। जिस के क्रम में विंढमगंज थाना अंतर्गत न्याय पंचायत के पतरिहा गांव में बियार बस्ती प्राइमरी पाठशाला पर तैनात कुमारी सीमा पुत्री रामाश्रय निवासी रतरचकलन पो.अतवलीया ,बलिया ने बीते 01-05-2018 को उक्त विद्यालय पर सहायक अध्यापक के पद पर ज्वाइन की थी।

  • बी0एल0एड0 की डिग्री पायी गयी फर्जी

कुमारी सीमा के नियुक्ति से संबंधित प्रमाण पत्रों की जांच की गई,  उक्त सहायक अध्यापिका बी0एल0एड0 (B.El.Ed) चौधरी चरण महाविद्यालय मेरठ से की थी, जो जांच में फर्जी पाया गया ।

इसी क्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा त्रिस्तरीय जांच समिति के बाद उक्त अध्यापिका के विरुद्ध विंढमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

  • -कौन – कौन से धारा लगे ? 

थाना अध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी के प्रार्थना पत्र पर उक्त अध्यापिका के विरुद्ध धारा 419, 420 का मुकदमा पंजीकृत कर जांच किया जा रहा है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close