विधायक को लिखा पत्र -: दुद्धी ब्लाक से नवसृजित ब्लॉक कोन में जोड़े जाने को लेकर ग्रामीण खफा।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
जनपद सोनभद्र में नवसृजित ब्लॉक कोन में बोधाडीह , करहिया आदि गांव को जोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने गहरा रोष जताया है। क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में जगत नारायण यादव ने कहा है कि पूर्ववत ब्लॉक दुद्धी से गांव के लोगों का अरसे से आवागमन रहा है,भौगोलिक और नजदीकी तहसील मुख्यालय, कोतवाली, विद्यालय , आईटीआई , चिकित्सा की सुविधा यहां सभी कार्य के लिए गांव के लोग अपना कार्य संपन्न कराकर वापस उसी दिन पैदल लौट आते है।
परंतु कोन ब्लॉक होने के कारण नवसृजित ब्लॉक 50 से 55 किलोमीटर दूर पड़ता है और तहसील मुख्यालय सैकड़ों किलोमीटर दूर पड़ता हैं जबकि दुद्धी 15 से 20 किलोमीटर में ही आदिवासी गिरी वासी ग्रामीणों का काम ब्लॉक , तहसील , मुंसिफ कोर्ट, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि का लाभ नजदीकी में मिल जाता है। भौगोलिक स्थिति भी बोधाडीह व करहीया गांव का अलग है, और आवागमन में भी गंभीर परेशानियों का सामना करने को धयान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ग्रामीणों ने दुद्धी ब्लॉक में ही गांव को रहने देने की मांग किया है ।