gtag('config', 'UA-178504858-1'); जनता में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत फुट पेट्रोलिंग /रूट मार्च पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने किया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जनता में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत फुट पेट्रोलिंग /रूट मार्च पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने किया।

Story Highlights

  • Foot patrolling / route march was done by Superintendent of Police, Sonbhadra in view of feeling of safety in public.
  • जनसंवाद लोगों से स्थापित कर कोविड – 19 से बचाव हेतु सरकार के गाईड लाईन का पालन करने की अपील किया ।

सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष गुप्ता / जितेंद्र चन्द्रवंशी

सोनभद्र जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में जनता में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत फुट पेट्रोलिंग/रुट मार्च किया गया।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से वार्ता कर उन्हें कोविड 19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी नियमों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की ताकि कोरोना जैसी महामारी के दौरान खुद की सुरक्षा की जा सके।

रुट मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा इलाके में भ्रमण कर बाजार की स्थिति का जायजा लिया तथा बाजार में ट्रैफिक नियमों का सुचारु रुप से पालन हो तथा लोग भयमुक्त होकर रहे इसके लिये नियमित रुप से पुलिस प्रबंध रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
रुट मार्च के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पन्नूगंज पर सर्किल सदर के थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर उनके द्वारा विभिन्न प्रकरणो में की जा रही विवेचना की समीक्षा की गयी तथा जल्द से जल्द उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज, रायपुर, मांची एवं रामपुर बरकोनिया सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close