दुःखद -सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल को पुत्र शोक से भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक।

सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ वेदव्यास सिंह मौर्य – सोन प्रभात

(दुद्धी)सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राहुल प्रकाश के निधन पर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल, मोनू सिंह, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र चन्द्रवंशी, सह संयोजक शिवशंकर प्रसाद एडवोकेट आदि ने कहा कि मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक रहे राहुल प्रकाश कैन्सर से पीड़ित थे, उनका इलाज मुम्बई के अस्पताल में चल रहा था।आज उनका निधन हो गया है। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल के पुत्र राहुल प्रकाश (विधायक)का निधन भाजपा की सहयोगी दल रही अपना दल( एस) के लिए अपूरणीय क्षति है। राहुल प्रकाश जी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। ऐसे व्यक्तित्व का असमय जाना वास्तव में उस क्षेत्र के साथ साथ उनको जानने वालो के लिए भी असहनीय और अपूरणीय क्षति है। उनके निधन पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित हम सभी करतें हैं और इस दुःख की घड़ी में परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करतें हैं कि ईश्वर उनको धैर्य धारण करने की शक्ति दे ।